UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में ऑपरेशन क्लीन जारी है. रविवार को बुलंदशहर में कुख्यात गोकशों से थाना गुलावठी (Gulaothi Thana) पुलिस की मुठभेड़ हो गई. क्रॉस फायरिंग में कुख्यात गोकश जमील घायल हो गया. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पकड़े गए गौकश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, एक बाइक, दो जीवित गौवंश और गौकशी करने के औजार भी बरामद किये है.


क्या है मामला?
रात थाना गुलावठी पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि असावर गौशाला के पास आम के बाग में कुछ गौकश गौकशों की घटना करने वाले हैं. इस सूचना पर गुलावठी पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंच कर गोकशी की घेराबंदी में जुट गई. पुलिस से खुद को घिरता देखकर दो बदमाश एक बाइक से और 4 अन्य बदमाश कार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची. पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर असावर गौशाला के पास आम के बाग से गिरफ्तार कर लिया.


Champwat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे चंपावत से नामांकन, 31 मई को होना है मतदान


क्या हुआ बरामद?
वहीं बाइक पर बैठा एक बदमाश पैदल और चार अन्य बदमाश कार से अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जिनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पकड़े गये बदमाश की पहचान जमील के रूप में हुई जोकि गांव देहपा थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ का रहने वाला है. घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश जमील शातिर किस्म का कुख्यात गोकश बदमाश है. इसने अपने फरार साथियों को साथ मिलाकर बीते 11 अप्रैल 2022 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में पशु गौशाला गिनौरा शेख से चार पशु चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए बदमाश गोकश पर हापुड़, गाज़ियाबाद और बुलन्दशहर में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने गोकश के पास से एक तमंचा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाईकिल, 2 जीवित गौवंश, गोकशी के उपकरण के साथ 10 सिंरिज इंजेक्शन भी बरामद किए हैं.


क्या बोले एसएसपी?
इस मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना गुलावठी क्षेत्र में पुलिस के पास सूचना थी कि गोकशों का एक ग्रुप गोकशी की घटना को अंजाम देने वाला आने वाला है. जिसको लेकर पुलिस पहले से अलर्ट थी. जैसे ही गोकश बदमाश वहां गौशाला के पास पहुंचे तो पुलिस ने उनकी घेराबंदी की. गोकश बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसके 4 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने से सफल रहे, उनकी तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Road Accident: ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर सड़क हादसे में पांच की मौत, शादी का सामान लेकर जा रहे थे चमोली