Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार के घर हुई 30 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. कोतवाली नगर पुलिस ने इस मामले में ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीचर चीफ फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर के घर में उनके बच्चों को ट्यूशन देने आता था. बच्चों को ट्यूशन देने की वजह से उसके घर के बाकी सदस्यों के साथ अच्छे संबंध थे. आरोपी ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. 


दरअसल 29 नवंबर 2022 चीफ फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर की पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि छठ पूजा पर जब वो अपने घर से बाहर गईं थी तो किसी ने उनके घर से 30 लाख रुपये की चोरी कर ली. शिकायत दर्ज कराने के वक्त ही चोरी का शक घर में ट्यूशन पढ़ाने आने वाले टीचर पर जताया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने ट्यूशन टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने जब उससे सख्ती से सवाल किया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लाख 48 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.


ट्यूशन टीचर ने की घर में चोरी


आरोपी ने बताया कि उसने किसी तरह उनके घर की दूसरी चाबी बनवा ली थी. उसे पता था कि घर में पैसे कहां पर रखे जाते है. आरोपी साल 2017 से ही फूड सेफ्टी अफसर के घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा था. अपना गुनाह कुबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


एएसपी बुलंदशहर अनुकृति शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्यूशन टीचर ने चोरी की बात कबूल कर ली है. वो पीड़ित परिवार के यहां 2017 से ट्यूशन पढ़ा रहा था. उसने पूरे परिवार का विश्वास जीत लिया था. आरोपी को घर के बारे में सारी बातें पहले से पता थीं, उसने चोरी के लिए नकली चाभी बनवा कर घटना को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'ना नौ मन गेहूं हो ही, ना राधे गमन जाएंगे', जातीय जनगणना पर ओम प्रकाश राजभर ने कसा सपा पर तंज