'गलत हुआ तो गर्दन काट दो', पत्नी ने दोस्तों से रेप कराने के आरोप लगाए तो फूट-फूटकर रोया पति
Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक महिला अपने पति पर दोस्तों से रेप कराने का आरोप लगाया है. जिस पर पति की प्रतिक्रिया सामने आई. उसने वीडियो जारी कर पत्नी के आरोपों को गलत बताया.
UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला ने अपने पति पर दोस्तों से रेप कराने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत महिला ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी. इस बीच अब महिला के पति का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोता दिख रहा है. आरोपी शख्स ने पत्नी के आरोपों को एकदम गलत बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है.
मामला कस्बा गुलावठी क्षेत्र के गांव एचाना का है जहां रहने वाले महिला ने पति पर दोस्तों से रेप करवाने के आरोप लगाए थे. लेकिन अब महिला के आरोपों पर पति ने वीडियो के ज़रिए अपनी बात कही है. इस वीडियो में वो रोता हुआ दिख रहा है. उसने पत्नी के सारे आरोपों को गलत बताया और कहा कि अगर मैं ऐसा करता तो सऊदी अरब क्यों जाता. वो 25 साल सऊदी अरब में रह रहा है औक सिर्फ दो से तीन महीनों के लिए ही आता है.
पत्नी के आरोपों को बताया गलत
शख्स ने अपनी पत्नी के सारे आरोपों को ग़लत बताया और कहा कि मेरे घर में पत्नी, चार बच्चे और चार बहने रहती थी. लेकिन पत्नी के व्यवहार की वजह से चारों बहनें दूर हो गई और वो पूरे घर की मुखिया बन गई है. सबकुछ उसी के कंट्रोल में हैं. उसने कहा कि मुझे न्याय मिलना चाहिए. मेरी बीवी ने मुझे उस जगह लाकर खड़ा कर दिया मैं खुदखुशी भी नहीं कर सकता. इन आरोपों के साथ मैं मर नहीं सकता. जो आरोप उसने मुझ पर लगाए हैं मैं दुनिया के सामने उसका चेहरा लाऊंगा और आखिरी दम तक लडूंगा अपने बच्चों के लिए लडूंगा.
उसने कहा कि पूरे गाँव से पूछ लीजिए अगर मैं ग़लत मिलूं तो मुझे बीच चौराहे पर जो चाहो वो सजा भुगतने को तैयारी हूं. सभी महिलाएं सही नहीं होते और सभी पुरुष गलत नहीं होते हैं. मेरे पास फ्लाइट की टिकट है अगर मैं भागना चाहता तो भाग जाता. लेकिन मैं अपने बच्चों से नहीं भागूंगा. उसने अपने चाचा ससुर के लड़के आरोप लगाया कि वो उसकी हत्या कर देगा.
महिला के पति ने कहा कि मेरे बच्चे मेरे साथ रहना चाहते है. मेरी बीवी बच्चों को धमकी देती है पापा को मत बताना मार दूंगी. उसने कहा कि कुछ लोगों ने उनके पास आपत्तिजनक वीडियो होने का भी दावा किया और पैसों की मांग की थी. जब उसने ये वीडियो देखे तो उसके पैर से नीचे से जमीन निकल गई थी. उसने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की और सीएम योगी व पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले पर बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल ने बताया की थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने ऐसे आरोप लगाए हैं हमारे पास लिखित में तहरीर प्राप्त हुई है बाकी इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है इसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.