Bulandshahr News: बुलंदशहर का जेल प्रशासन अपने कैदियों का पूरा ध्यान रखता है. ताजा मामला बुलंदशहर जिला जेल में 2 साल के मासूम का जन्मदिन मनाए जाने का है. आपको बता दें कि मडर केस में बंद विचाराधीन कैदी माया जिला जेल में मई 2019 से बंद है. जब माया को जेल हुई थी तो वह एक महीने की प्रेग्नेंट थी और जिला जेल में ही महिला कैदी माया ने अपने बच्चे को जन्म दिया.
जन्म के बाद से ही मासूम भी अपनी मां के साथ जेल में है. वहीं, आज मासूम दक्ष के दो वर्ष के हो जाने पर जेल प्रशासन ने एक अच्छी पहल करते हुए धूमधाम से मासूम का जन्मदिन मनाया. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने दो साल के मासूम से केक कटवाया. मासूम के जन्मदिन के मौके पर जेल में बंद अन्य महिला कैदियों ने ढोलक बजाकर, गीत गाये और मासूम की लंबी उम्र की कामना की. जेल में बंद सभी महिला कैदी और उनके साथ रह रहे बच्चों को भी केक और मिठाईयां बांटी गयीं.
जेल अधीक्षक ने कही ये बात
जेल में बंद अन्य महिला कैदियों के साथ भी कम उम्र होने के कारण बच्चे जेल में ही रह रहे हैं. वहीं जेल प्रशासन भी कैदियों के साथ जेल में रह रहे मासूम बच्चों की हर खुशी और सुविधाओं का ध्यान रखता है. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का कहना है कि जेल में बंद महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों के शारिरिक और मानसिक विकास का पूरा ध्यान रखा जाता है. बच्चे कैदी नहीं हैं, उम्र कम होने की वहज से ही बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे हैं. हम हमेशा इन बच्चो का पूरा ध्यान रखते हैं और बच्चों के लिए टॉफी, बिस्कुट, दूध और अन्य आवश्यकता के सामान का ध्यान रखते हैं. हमारे द्वारा बच्चे का जन्मदिन मनाकर एक अच्छी पहल की गई है ताकि बच्चों को खुश रखा जाए.
ये भी पढ़ें :-
UP Corona update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, वैक्सीनेशन में रचा इतिहास