Bulandshahr News: CRPF जवान ने घुड़चढ़ी के लिए लगाई सुरक्षा की गुहार, पहले ऐसे ही मामले में हो चुकी है हत्या
रविवार को बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव गढाना निवासी CRPF के जवान गौरव ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने ये गुहार पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर अपनी घुड़चढ़ी के कारण लगाई है.
![Bulandshahr News: CRPF जवान ने घुड़चढ़ी के लिए लगाई सुरक्षा की गुहार, पहले ऐसे ही मामले में हो चुकी है हत्या Bulandshahr Kakod Thana CRPF constable gaurav demand for Security and man was killed in a brawl during the horse-drawn ann Bulandshahr News: CRPF जवान ने घुड़चढ़ी के लिए लगाई सुरक्षा की गुहार, पहले ऐसे ही मामले में हो चुकी है हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/681ddaecd2eb6d202e243ecf72bdc3e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: रविवार को बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना ककोड़ (Kakod Thana) क्षेत्र के गांव गढाना निवासी सीएआरपीएफ (CRPF) के जवान गौरव ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने ये गुहार पुलिस (Police) के आला अधिकारियों से मिलकर अपनी घुड़चढ़ी के कारण लगाई है.
ककोड़ क्षेत्र के रहने वाले सीएआरपीएफ जवान गौरव जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. गौरव दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं. गौरव के मुताबिक वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उसके गांव में पूर्व में दंगा हो गया था. जिसकी वहज से वह पहले से ही पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, ताकि उसके वैवाहिक कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हों.
क्यों लगाई सुरक्षा का गुहार
वहीं एसपी सिटी ने सीएआरपीएफ के जवान गौरव की गुहार पर गौरव के गांव गढाना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. अब गढाना गांव में कल पुलिस सुरक्षा के बीच सीआरपीएफ के जवान की घुड़चढ़ी की रस्म की जायेगी. आपको बता दें कि गांव में आठ माह पूर्व भी घुड़चढ़ी के दौरान हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर सीआरपीएफ जवान गौरव बेहद चिंतित था.
क्या बोले एसपी सिटी
वहीं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गौरव के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसके आधार पर प्रर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा दी गई है. पूर्व में गांव में एक घटना हो गई थी. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)