Kartik Purnima Ganga Snan: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलन्दशहर (Bulandshahr) में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले (Kartik Purnima Ganga Snan fairs) की तैयारियों को लेकर अनूपशहर तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई. ये बैठक डीएम चंद्र प्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई. जिसमे मेले से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. अनूपशहर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को राजकीय मेला घोषित करने पर डीएम एसएसपी ने सभी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया.
ईओ नगर को दिये अहम निर्देश
ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि, मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखें इसके लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए. गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कराये जाने के साथ ही नाव, गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. मेला में भीड़ को देखते हुए खोया पाया केंद्र, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था भी कराई जाये. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्धारित स्थान पर मोबाइल टॉयलेट, पेयजल के टैंकर की व्यवस्था कराई जाए.
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जाए. गंगा घाट पर बनाये जाने वाले अस्थाई चेंजिंग रूम को पूरी तरह से कवर्ड कराया जाए. साथ डीएम द्वारा अनूपशहर एसडीम को निर्देशित किया गया कि मेले को सेक्टर जोन में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मेले में करायी जाने वाली व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित कराये.
ड्रोन से होगी मेला परिसर की निगरानी
एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा, जिस प्रकार से पूर्व वर्षों में मेले को सुरक्षित रूप से संपन्न कराया गया है. उसी प्रकार से इस वर्ष भी व्यवस्था करते हुए सम्पन्न कराया जाए. मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए. मेला क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. मेले में आने वाले लोगो के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जाए. मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी बनाया जाए. गंगा के गहरे पानी में कोई श्रद्धालु न जाए इसके लिए बैरिकेडिंग के साथ-साथ संकेतक भी लगाया जाए. नाव से गोताखोरों द्वारा निगरानी रखी जाए जिससे किसी भी प्रकार की किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.
घाट पर बैरिकेडिंग के निर्देश
बैठक के बाद डीएम एसएसपी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों, अध्यक्ष नगर पालिका के साथ गंगा पुल रेती में लगने वाले मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए करायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि रेती में स्नान करने के लिए सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग कराई जाए. किसी को भी स्नान के लिए बैरिकेडिंग से आगे न जाने दिया जाए. मेले में रोशनी, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को भी कराये जाने के निर्देश दिये गए.