UP: बुलंदशहर में हैरान करनेवाला मामला, मुस्लिम लड़की से प्रेम करने की मिली सजा, घरवालों पर खतना कराने का आरोप
Bulandshahr Khatna Case: लड़की ने शादी के लिए परिजनों से चर्चा करने की बात कही. दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने की बात पर परिजन भड़क गए.
UP News: उत्तर प्रदेश में आए दिन चौंकानेवाले मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में दूसरे समुदाय की युवती से प्यार करना हिंदू युवक को भारी पड़ गया. लड़की के परिजन प्रेम प्रसंग से नाराज थे. आरोप है कि घर बुलाकर परिजनों ने प्रेमी का जबरन खतना कर दिया. युवक बुलंदशहर (Bulandshahr) के गुलावठी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. गांव कुरली निवासी युवक ग्रेटर नोएडा के फेस टू में नौकरी करता था. नौकरी के दौरान दूसरे समुदाय की युवती से दोस्ती हो गई. दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदल गई.
मुस्लिम युवती से प्यार करने की बड़ी सजा
प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की ने शादी के लिए परिजनों से चर्चा करने की बात कही. दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने की बात पर परिजन भड़क गए. लड़की ने भी युवक से शादी नहीं होने पर खुदकुशी की धमकी दी. लड़की के परिजन युवक से घर में शादी की बात करने पर रजामंद हुए. युवक का कहना है कि शादी की बात करने 21 जुलाई को लड़की के घर पहुंचा. उसने आरोप लगाया कि परिजनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
परिजनों पर लगाा खतना कराने का आरोप
बेहोश होने के बाद परिजन अस्पताल ले गए. अस्पताल में बेहोशी का इंजेक्शन देकर खतना कर दिया. प्रेमिका को भी घरवालों ने बंधक बना लिया. प्रेमी का कहना है कि दो दिनों तक जबरन बंधक बनाकर रखा गया. मौका पाकर प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों को घटना की जानकारी दी. प्रेमी के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बेटे को छुड़ाया. ग्रेटर नोएडा पुलिस पर शिकायत नहीं सुनने का आरोप लगाया. आखिरकार प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बुलंदशहर एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. बुलंदशहर पुलिस ग्रेटर नोएडा का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है.