Bulandshahr: खाकी हुई बदनाम! नाबालिग छात्रा ने खुर्जा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की एसएसपी से की शिकायत, लगाया ये बड़ा आरोप
Bulandshahr News: एसपी क्राइम कमलेश बहादुर ने बताया कि छात्रा के द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच सीओ खुर्जा को दे दी गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![Bulandshahr: खाकी हुई बदनाम! नाबालिग छात्रा ने खुर्जा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की एसएसपी से की शिकायत, लगाया ये बड़ा आरोप Bulandshahr Khurja police station Uttar Pradesh minor student complains to SSP accusing policeman ANN Bulandshahr: खाकी हुई बदनाम! नाबालिग छात्रा ने खुर्जा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की एसएसपी से की शिकायत, लगाया ये बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/51b09ff825340c7609deea87df92891e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) के सिपाही पर संगीन आरोप लगा है. दसवीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने खुर्जा नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी गौतम चौहान पर संगीन आरोप लगाते हुए एसएसपी से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है. मामला खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात सिपाही गौतम चौहान से जुड़ा है.
कोतवाली के आगे से गुजर रही थी
सिपाही पर दसवीं क्लास की नाबालिग लड़की ने आरोप लगाते हुए एसएसपी बुलंदशहर से लिखित रूप में शिकायत की है कि वह बीते 11 मार्च को बड़ी बहन के साथ डॉक्टर के यहां खुर्जा आई थी. दोपहर करीब 3:30 बजे वह पुरानी कोतवाली खुर्जा के आगे से गुजर रही थी. पुरानी कोतवाली पर सिपाही गौतम चौहान और अन्य पुलिस वाले बैठे हुए थे.
सिपाही ने क्या कहा
छात्रा के मुताबिक वह अपने घर वालों के साथ रास्ते से जा रही थी और उसने धूप की वजह से अपना चेहरा और सिर ढका हुआ था. तभी वहां बैठा सिपाही गौतम चौहान जो कि शराब पीए हुए था ने आवाज लगाई तो हम तीनों लोग वहां पहुंचे. उसने कहा कि तुम क्या मुसलमान हो जो तुमने अपना चेहरा ढका हुआ है अपना मुंह दिखाओ.
सिपाही ने की मारपीट
यह बात कहते हुए आरोपी सिपाही छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जब उसकी बहन ने अभद्र व्यवहार का विरोध किया और मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो सिपाही ने मोबाइल छीनकर उसके साथ मारपीट भी की. मौके पर साथ खड़े अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला रफा-दफा कर दिया. पूरे घटना की जानकारी देने के लिए सीओ खुर्जा को फोन किया गया मगर फोन नहीं उठा.
एसपी क्राइम ने क्या बताया
पीड़ित छात्रा ने बुलंदशहर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित रूप में शिकायत कराई है. एसपी क्राइम कमलेश बहादुर ने बताया कि छात्रा के द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच सीओ खुर्जा को दे दी गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जांच में निकलकर क्या सामने आता है और इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.
Delhi Metro: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेबकतरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)