Bulandshahr News: पुलिस मुठभेड के दौरान इनामी बदमाश घायल, तमंचा, कारतूस और गोकशी के सामान भी बरामद
बुलंदशहर (Bulandshahr) कोतवाली नगर पुलिस टीम वलीपुरा नहर के पास बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई. जिसके बाद गोली लगने से घायल इनामी बदमाश को घायल किया गया है.
UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) कोतवाली नगर पुलिस टीम वलीपुरा रोड पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी. उसी समय एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवारों ने बाइक को तेजी से लेकर वलीपुरा नहर की तरफ भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर गिर गयी.
जिसके बाद बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ. जिसको गिरफ्तार किया गया और एक बदमाश नदीम जंगल की तरफ भागने में सफल रहा. जिसको पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया है. घायल हुए बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी तसलीम है. जोकि गुलावठी का रहने वाला है.
क्या बोले एसपी?
वहीं घायल बदमाश को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और गोकशी करने के औजार और बाइक बरामद किये है. वहीं एएसपी सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में बलीपुरा नहर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की. जिस पर उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पड़ी तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का एक ईनामी बदमाश तस्लीम को पुलिस की गोली लगी है. जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था. कुछ देर बाद दोबारा चेकिंग की गई तो दूसरा बदमाश नदीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश तस्लीम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और गोकशी के सामान भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-