UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में व्यापारी के अपहरण मामले में वांछित चल रहे इनामी बदमाश सौरभ गुर्जर (Saurabh Gurjar) को गिरफ्तार किया गया है. क्रॉस फायरिंग के दौरान सौरभ घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सौरभ पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उसके पास से अवैध असलह, कारतूस और बाइक बरामद किया गया है.


यह थाना छतारी की पुलिस टीम ने पंड्रावल-पहासू रोड पर संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली की व्यापारी के अपहरण में वांछित चल रहे बदमाश बाइक पर सवार होकर पहासू से पंड्रावल की ओर आ रहे हैं. पुलिस की टीम ने घेराबंदी की तो बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, तो उन्होंने बाइक को चक रोड पर मोड़ दिया. जिससे 20-25 कदम दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बदमाशों ने पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी.  इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया. 


सौरभ पर दर्ज हैं तीन मामले, कबूला अपराध


सौरभ गुर्जर मेरठ का रहने वाला है. उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद की गई है. सौरभ के खिलाफ तीन केस पहले से दर्ज है. एसएसपी श्लोक कुमार ने सौरभ गुर्जर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह खुर्जा थाना क्षेत्र में हुए एक अपहरण की घटना में शामिल था. उसके इलाके में घूमने की जानकारी पर पुलिस की टीम ने उसे रोकने का प्रय़ास किया. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और फिर जवाबी कार्रवाई में सौरभ को गोली लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उससे पूछताछ की है जिसमें उसने अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की है. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था. 


ये भी पढ़ें -


Prayagraj News: मुख्तार अंसारी के दो सालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पत्नी अफशा को मिली फौरी राहत