(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप गिरफ़्तार, अबतक 5 लोगों की हुई मौत
बुलंदशहर जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई. इस मामले में शिथिलता बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप गिरफ़्तार हो गया है. सुबह से ही यूपी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. बुलंदशहर में शराब पीने से अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है. 15 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. परिवार का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है.
रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश
बुलंदशहर जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई. इस मामले में शिथिलता बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के सिकंदरबाद के जीतगढ़ी में मिस इंडिया मार्का की शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गयी. पहले गांव के लोगों ने छिपाया लेकिन बाद में पूछताछ की गयी तो मामले का पता चला. पूरे इलाके में जितने भी लोग किसी भी कारण से बीमार थे, सबको अस्पताल भेजा गया. उसमें 15 लोगों को भर्ती कराया गया है. शराब की सैंपलिंग की जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार जिले के गांव जीतगड़ी निवासियों ने दो दिन पहले एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी. रात को शराब पीने के बाद यह सभी अपने अपने घर जाकर सो गए. बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी. इनमें से सतीश, कलुआ, रंजीत, सुखवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया और पन्ना लाल की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि बाकी का इलाज चल है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज में पुष्पक विमान का मॉडल लगवाएगी योगी सरकार, रामायण सीरियल की तर्ज पर होगा तैयार