बुलंदशहर में मृतक पति नहीं चुका पाया कर्ज तो बदमाश ने विधवा महिला पर की फायरिंग, मामला दर्ज
UP News: बुलंदशहर में बदमाश ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बदमाश पूरी तरह बैखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मृतक पति का कर्ज चुका पाने में असमर्थ महिला पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. इतनी ही नहीं बदमाश ने महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की है. बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर के गांव गोबिला का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के थाना जहाँगीरपुर के गोबिला गांव में मृतक पति का कर्ज चुकाने में असमर्थ विधवा महिला पर घर में घुसकर दबंग युवक ने तमंचे से फायरिंग की है. दबंग मुनेश ने पीड़िता के घर का दरवाजा खुलवाकर तमंचे से फायरिंग की. इतनी ही आरोपी ने महिला के साथ गालीगलौज और मारपीट की है. बेखौफ दबंग की दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उधार के 50 हजार रुपये के लिए बना रहा था दबाव
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दबंग युवक मुनेश किस कदर बेखौफ होकर पीड़िता के घर पर पहुंचकर फायर करता नजर आ रहा है. यही नही एक के बाद दूसरा फायर करने के लिए तमंचे में दुबारा गोली डालते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति ने आरोपी दबंग युवक से 50 हजार रुपये उधार लिए थे. आरोपी उधार के 50 हज़ार रुपये के लिए दबाब बना रहा था, जबकि 1 वर्ष पहले पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है. अब भी पीड़िता पर कर्ज चुकाने का आरोपी दबाव बना रहा है. फिलहाल आरोपी की तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी है.
वहीं पूरे मामले में एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर मे घुसकर एक युवक ने फायरिंग की है. मामला लेनदेन का बताया जा रहा है. फिलहाल पूरे घटना की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी तलाश की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें: CM Dhami Meeting: एक महीने में दुरुस्त हों प्रदेश की सड़कें, सीएम धामी ने बैठक में दिए सख्त निर्देश