Bulandshahr Bank Loot: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज सोमवार (9 अक्टूबर) नकाबपोश तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्टाफ को बंधक बनाकर बैंक लूट लिया. दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात से जहां इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं वारदात ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोल दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की वारदात का जल्द खुलासा करने की बात जरूर कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ फिलहाल खाली बताए जा रहे हैं. बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवर सीज बैंक में दिनदहाड़े असलाह से लैस बाइक सवार तीन लुटेरे बैंक में घुसे और स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर करीब 6 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए.


बताया जा रहा है तीनों नकाबपोश बदमाशों के हाथों में असलहा थे, लुटेरों ने गन पॉइंट पर लेकर स्टाफ और बैंक ग्राहक को बंधक बनाया. इसके बाद कैशियर के केबिन में घुसकर करीब 6 लाख रुपये की नकदी लूट ली. लुटेरों ने बैंक में आधे घंटे तक तांडव मचाया और तसल्ली के साथ बैंक लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और बैंक स्टाफ से घटना की जानकारी हासिल की.


बैंक लूट की जल्द होगा खुलासा- एसएसपी श्लोक कुमार


पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी की पड़ताल भी की. बताया जा रहा है कि लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी श्लोक कुमार ने बैंक लूट की वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा किया है. हालांकि दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात ने न सिर्फ बदमाशों के बुलंद हौसलों को जाहिर कर दिया है, बल्कि पुलिस सुरक्षा के दावे की भी हवा को खारिज कर दिया है.


फॉरेंसिक और एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंचीं


एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र में एक नीमखेड़ा गांव पड़ता है. यहां पर एक इंडियन ओवरसीज बैंक का ब्रांच है, इसमें यहां के मैनेजर द्वारा ये बताया गया कि यहां अंदर तीन लोग घुस आए थे. जिन्होंने यहां से लगभग 6 लाख कैश लूट लिया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, हमारी फॉरेंसिक की टीम और एसओजी की टीम यहां पर मौजूद है. कुछ महत्वपूर्ण इसमें सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें कुछ चेहरे क्लीयर हुए हैं. उन पर हमारी टीम काम कर रही है, जल्द से जल्द इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


Lok Sabha Elections 2024: चंद्रशेखर आजाद बिगाड़ देंगे बसपा का समीकरण? इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज