Bulandshahr News: पति व्यवहार से था परेशान, तो प्रेमी छुड़ाना चाहता था पीछा, दोनों ने मिलकर महिला की कर दी हत्या
Bulandshahr Police: पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला के संबंध किसी और व्यक्ति के साथ थे और वह घर से मिसिंग है, उसके बारे में और छानबीन की गई तो हत्या की पूरी मिस्ट्री सामने आई.
![Bulandshahr News: पति व्यवहार से था परेशान, तो प्रेमी छुड़ाना चाहता था पीछा, दोनों ने मिलकर महिला की कर दी हत्या Bulandshahr Murder Case Husband and Wife Lover Both Shot Woman ANN Bulandshahr News: पति व्यवहार से था परेशान, तो प्रेमी छुड़ाना चाहता था पीछा, दोनों ने मिलकर महिला की कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/46ed41986ab4d049b36bc3d51e63ba571675332612282448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के आशिक के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया. हत्या के पीछे वजह सिर्फ यह थी कि वो अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला चंद्रावती के पति व उसके प्रेमी ने मिलकर चंद्रावती की गोली मारकर हत्या कर उसका शव गन्ने के खेत मे डाल दिया और मौके से फरार हो गए.
दरअसल, यह मामला औरंगाबाद क्षेत्र के बादशाहपुर का है, जहां पुलिस ने चंद्रावती हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक महिला चंद्रावती के पति और प्रेमी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गांव के ही एक व्यक्ति सिराजुद्दीन से चंद्रावती के प्रेम सम्बंध थे और सिराजुद्दीन ने चंद्रावती से कुछ पैसे भी लिए हुए थे. चंद्रावती से पीछा छुड़ाने के लिए सिराजुद्दीन ने चंद्रावती के पति बिजेन्द्र के साथ मिलकर चंद्रावती का कत्ल कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
चंद्रावती का पति विजेन्द्र अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान रहता था, जिसकी वजह से उसने चंद्रावती को मौत के घाट उतारने की ठान ली थी. पुलिस को एक हफ्ते पहले गन्ने के खेत में लावारिस अवस्था में चंद्रावती का शव पड़ा मिला था. वहीं चंद्रावती के पति बिजेन्द्र ने गांव के ही एक व्यक्ति अजीत को झूठा फंसाने के लिए उसके खिलाफ पत्नी चंद्रवती के कत्ल की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वही पुलिस ने चंद्रवती के पति और प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 3 तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं.
एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि बादशाहपुर गांव के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला का शव मिला था, जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, दूसरे दिन उसके पति ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी, उस व्यक्ति को बुलाकर भी पूछताछ की गई थी. पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि मृतक महिला के संबंध किसी और व्यक्ति के साथ थे, वह व्यक्ति घर से मीसिंग है, उसके बारे में और छानबीन की गई, तो पता चला कि उस व्यक्ति द्वारा ही महिला की हत्या की गई है. उसको पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म को स्वीकार किया. साथ ही पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)