Bulandshahr News: बुलंदशहर में पुलिस अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है. एक तरफ जहां एनकाउंटर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों की संपत्ति को भी कुर्क करवाया जा रहा है. इसी के चलते बुलन्दशहर के गुलावठी में 6 टॉप टेन माफियाओं की 1 करोड़ 28 लाख 91 हज़ार की संपत्ति को कुर्क किया गया है.


इन अपराधियों की कुर्क की गई संपत्ति
गुलावठी के अपराधी फुरकान, चांद, बिलाल, मकसूद, वकील और शहजाद की संपत्ति शामिल है.गौ-तस्करी की घटनाएं कर करोड़ो की संपत्ति अर्जित की गई थी जिसको अब पुलिस ने कुर्क कर दिया है.इसी के साथ जिलाधिकारी के आदेश के बाद अपराधी मुकेश पर समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित किया गया. 


एक करोड़ 70 लाख रुपए की संपत्ति का गई कुर्क
मुकेश की 46 लाख 78 हजार 650 रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया गया है.वही अपराधी मुकेश पर 35 संगीन मुकदमे दर्ज है. बुलंदशहर पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है.वहीं बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र में  अपराधी चांद की 1 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की गई.एसपी सिटी  सुरेन्द्र थान तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अपराधियों की जो अपराध से अर्जित संपत्ति है,उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है,इसी क्रम में टॉप 10 अपराधियों की लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Bundelkhand Expressway: सिर्फ 28 महीनों में तैयार हुआ यूपी का पांचवां एक्सप्रेस वे, जानें क्या है इसकी खासियत


LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?