Bulandshahr News: बुलंदशहर में गैंगस्टरो के खिलाफ लगातार कमर तोड़ कार्रवाई चल रही है. इसी के साथ ऐसे माफियाओं की संपत्ति कुर्क की जा रही है. बुलंदशहर के खुर्जा में गैंगस्टर हाजी आरिफ पर लगभग 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. जिसके चलते आरोपी हाजी आरिफ के घरों को कुर्क करने की कार्रवाई अमल में लाई गई और आरिफ की लगभग 2 करोड़ 5 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया.
हाजी आरिफ की 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
बुलंदशहर में अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जिला प्रशासन एक-एक कर चिन्हित कर रहा है और गैंगस्टर के तहत उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क कर रहा है. इसी के चलते खुर्जा निवासी हाजी आरिफ के घरो को ढ़ोल- नगाड़े बजाकर मोहल्ले वासियों के सामने कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया है. जिसके बाद एसडीएम खुर्जा,सीओ खुर्जा और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गैंगस्टर की कार्रवाई के क्रम में हाजी आरिफ के घरों को सील कर दिया. साथ ही शिला पट्टिका के रूप मे नोटिस चस्पा कर दिया गया है. शासन-प्रशासन की मंशा साफ है यदि अपराधियों ने गलत तरीके से पैसा कमाकर जनता का शोषण किया तो उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
इन अपराधों में शामिल है आरोपी
बता दें कि यह वही हाजी आरिफ है जिसका कई साल पहले तमंचे पर डिस्को करते हुए एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था. खुर्जा देहात के गांव इस्लामाबाद में इसका साम्राज्य चलता था. गौकशी, लूट,मर्डर जैसे अपराध के धंधे कर काली कमाई गई सम्पति को राज्य सरकार ने आज अपनी मुहर लगा दी है और अपराधियों की कमर तोड़ दी है. खुर्जा एसडीएम लवी त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त आरिफ की इस्लामाबाद गांव की संपत्ति पर शनिवार को कुर्क कार्रवाई की गई, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 5 लाख है.
ये भी पढ़ें:-
Shamli News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी डॉक्टर ने प्रशासन को ऐसे दिया था चकमा