Bulanshahr News: बुलंदशहर में कृषि उत्पादन आयुक्त ने जाना जल जीवन मिशन योजना का जमीनी सच, दिये ये निर्देश
UP News: कृषि उत्पादन आयुक्त और पंचायत राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने बुलंदशहर पहुंच सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया.
![Bulanshahr News: बुलंदशहर में कृषि उत्पादन आयुक्त ने जाना जल जीवन मिशन योजना का जमीनी सच, दिये ये निर्देश Bulandshahr News Agriculture Production Commissioner Manoj Kumar Singh reached Chola Village ANN Bulanshahr News: बुलंदशहर में कृषि उत्पादन आयुक्त ने जाना जल जीवन मिशन योजना का जमीनी सच, दिये ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/b79be88b895d3c6aafee30f5284f05601660886363103448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) पहुंचे कृषि उत्पादन आयुक्त और पंचायत राज विभाग मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) और पंचायती राज निर्देशक अनुज कुमार झा ने सिकंदराबाद खुर्जा रोड स्थित सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया. कृषि उत्पादन आयुक्त ने गाजर की रखरखाव, उत्पादन आदि के बारे में जानकारी हासिल की तो वहीं गाजर उत्पादन के बारे में और अन्य किसानों को भी गाजर के उत्पादन की जानकारी दी गई.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया निरीक्षण
इसके बाद कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत चोला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया. वही ड्राइंग के द्वारा परियोजना का अवलोकन भी किया गया. पानी का ट्यूबवेल का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसके द्वारा ग्राम में पेयजल आपूर्ति की जा रही है. पानी की टंकी का कार्य प्रगति पर होने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था पॉवर मैक को शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर गांव में कार्यदायी संस्था द्वारा घरों में पानी के कनेक्शन किए जाने का भी निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया गया. निर्देश दिए गए कि सभी घरों में पानी की टंकी के कनेक्शन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए. घरों में जाकर भी किये गए पानी के कनेक्शन और क्या क्या मैटीरियल लगाया गया है. वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त सिकंदराबाद के मुकंद गणित गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और वहां पर बनी एस्टोनमी लैब का निरीक्षण करा और स्कूली बच्चों से लैप के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही देखा कि बच्चे किस प्रकार सूरज चांद तारों के बारे में अंतरिक्ष के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं.
पिछले साल गांव को परफॉर्मेंस ग्रांट में मिले थे 51 करोड़
वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि बहुत सारे किसान एक बहुत ही अनोखे तरीके से खेती का काम कर रहे हैं. उसके बाद जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल की योजना जो सरकार की बहुत महत्वकांक्षी योजना है उसका काम देखने के लिए हम लोग गए थे. वहां पर ट्यूबवेल बन गया है और 400 घरों में कनेक्शन हो चुका है जबकि 600 घर है. वहीं इस मुकन्दगड़ी गांव में हम आए हैं. इस गांव को परफॉर्मेंस ग्रांट में पिछले साल लगभग 51 करोड़ रुपये मिले हैं. हम लोगों की यह मंशा है कि इस जिले में जो परफॉर्मेंस ग्रांट के 3 गांव हैं उनको कम से कम मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाए क्योंकि इतनी बड़ी धनराशि दोबारा कभी मिलेगी नहीं तो इसलिए इस गांव में ऐसी सुविधाएं होनी चाहिए जो किसी शहर से कम ना हो.
ये भी पढ़ें:-
Azam Khan News: आजम खान पर केस के बाद सियासत तेज, अब विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दी चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)