Bulandshahr: दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, गंधक पोटाश पीसते समय हुआ ब्लास्ट, 5 बच्चे घायल
Bulandshahr: दिवाली के समय गंधक पोटाश को हल्के धमाके के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बच्चों को इसे बड़े लोगों की निगरानी में ही करना चाहिए वरना कोई अनहोनी हो सकती है. बुलंदशहर में कुछ ऐसा ही हुआ.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दीपावली के त्योहार की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं, जब एक बड़े और दर्दनाक हादसे में घर के लाडले बच्चे की मौत हो गई. जिले के थाना गुलावठी के छापरावत गांव में गंधक पोटाश कूटते समय एक घर में बड़ा ब्लास्ट हुआ. इस विस्फोट में 6 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें से एक 5 वर्षीय मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, 5 बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
इस घटना के बाद से ही छपरावत गांव में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पटाखे फोड़ने से पहले बच्चे अपने घर में लोहे का बर्तन लेकर गंधक पोटाश पीस रहे थे. उसी समय उसमें विस्फोट हुआ, जिसका शिकार 6 बच्चे हो गए. इसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हैं. अब ग्रामीण सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग
4 से 16 साल के बच्चे इस हादसे में झुलसे
सिकंदराबाद सीओ सत्येंद्र सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुलावठी थाना इलाके के गांव छपरावत में 25 अक्टूबर की सुबह 4 से 16 वर्ष के 6 बच्चे घर में इमाम दस्ते में गंधक पोटाश पीस रहे थे. विस्फोट होने से 5 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया. बाकी बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें, दिवाली के दौरान गंधक पोटाश यानी कि सल्फर पोटैश के ब्लास्ट होने की बहुत खबरें आती हैं. ऐसा ही एक मामला बरेली से भी सामने आया था, जहां एक कारीगर गंधक पोटाश को चाबी में भरकर बजा रहा था, लेकिन वह ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में कारीगर की मौत हो गई.