Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) की सख्ती के बाद प्रदेश में लगातार अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जा रहा है. वहीं बुलंदशहर (Bulandshahr) में भी अब लगातार अवैध कालोनियों पर बुलडोज़र (Bulldozer) चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि खुर्जा (Khurja) बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे ही लगातार अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया गया था और कुछ का निर्माण कार्य किया जा रहा है.


वहीं लगातार विकास प्राधिकरण को मिल रही शिकायत पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (Bulandshahr Development Authority) अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. बुलंदशहर के खुर्जा में शुक्रवार को 45 बीघा भूमि पर बनी लगभग  10 से अधिक कॉलोनियों पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र चलाया गया.


UP Politics: 2024 से पहले मुस्लिमों वोटरों को लुभाने में जुटी मायावती, आजम खान के समर्थन में ट्वीट कर रहे इशारा


10 कॉलोनियों को किया गया साफ 


आपको बता दें कि बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में एनएच 91 के दोनों साइड में प्राधिकरण के बुलडोज़र ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जहां अवैध रूप से आवासीय कॉलोनियां बसाई जा रही थी. शिकायत के बाद बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माण गिराया. वहीं बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव संतोष कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि अब तक 10 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है. जिसके अंतर्गत 45 बीघे के आसपास की भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.  वहीं एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि जब ये अवैध निर्माण किए जा रहे थे तो तब वो अधिकारी कहा थे जिनके ऊपर इन अवैध निर्माण को रोके जाने की जिम्मेदारी थी. आखिर ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर सरकार कब कार्रवाई करेगी.


UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश