Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में दो महीने के शावक (Cub) को अच्छा उपचार और अनुकूल वातावरण नहीं मिल पाने से शावक की हालत नाजुक होती जा रही है. बता दे कि स्याना क्षेत्र में गांव बागर में बीते शनिवार की शाम दो महीने के बच्चे शावक पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया था. स्थानीय लोगो ने शावक को बचाया और पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना भी दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शावक को पशु चिकित्सक के पास ले गई.


शावक की बिगड़ती जा रही है हालत


जिसका इलाज जिले के पशु चिकित्सक कर रहे है. मगर चिड़िया घर में जगह न होने के कारण शावक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग के कर्मचारी शावक की देखभाल कर रहे हैं लेकिन बेहतर इलाज और अनुकूल वातावरण नहीं मिल पाने के कारण लगातार शावक की हालत खराब हो रही है. 


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध


वन विभाग की टीम मां की तलाश में जुटी


वहीं वन विभाग की टीम शावक की मां की तलाश में जुटी हुई है. घायल शावक को गाय का दूध पिलाया जा रहा है.  साथ ही खाने के लिए कीमा भी दिया जा रहा है लेकिन शावक कुछ खा नहीं रहा है. साथ ही उसको दौरे भी पड़ रहे है. ऐसे में कानपुर चिड़ियाघर के अलावा वाइल्ड लाइफ के डॉक्टरों से भी सलाह ली जा रही है. फिलहाल शावक को वलीपुरा नहर के गेस्ट हाउस में रखा गया है. शावक की वन विभाग और पशु चिकित्सको के द्वारा निगरानी की जा रही है.


Noida Crime: 14 मई को हुए गुल्लू हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार