Bulandshahr News: जमीन हड़पने के लिए रचा खुद को गोली मारने का षड्यंत्र, पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल
Bulandshahr Police: यह मामला बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बहलीमपुरा गांव का है जहां अतीक और आस मोहम्मद दोनों ने मिलकर हत्या के प्रयास का षड्यंत्र रचा था और खुद को गोली मारकर घायल किया था.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) में बीते 8 नवंबर को जमीनी विवाद में 2 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियों मारने की सूचना पुलिस को मिली थी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था. इसके बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई, लेकिन जांच में खुलासा होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि जमीन हड़पने के लिए हत्या के प्रयास का षड्यंत्र रचा गया, लेकिन षड्यंत्र रचने वाले दोनों लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, षड्यंत्र रचने वाले दोनों लोगों ने खुद अपने आप को गोली मारी थी क्योंकि पिछले लंबे समय से जमीन का विवाद चला रहा था, जिसमें 4 लोगों को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल किया गया और विपक्ष के 4 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद चारों लोगों की लोकेशन अलग-अलग जगह पर मिली तो पुलिस को शक हुआ और गहनता से जांच की तो पता चला कि खुद दोनों घायलों ने खुद गोली मारी थी.
दोनों लोगों को भेजा गया जेल
यह पूरा मामला बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बहलीमपुरा गांव का है जहां अतीक और आस मोहम्मद दोनों ने मिलकर हत्या के प्रयास का षड्यंत्र रचा था और खुद को गोली मारकर घायल किया था. पूरे मामले में एसपी अनुकृति शर्मा का कहना है कि जमीनी विवाद में दो लोगों ने खुद को गोली मारकर हत्या के प्रयास के मुकदमे में 4 लोगों को फंसाने का प्रयास किया था, लेकिन जांच पड़ताल में पता चला कि उन्होंने खुद अपने आप को गोली मारी थी फिलहाल षड्यंत्र रचने वाले दोनों लोगों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:-
Kannauj News: कन्नौज से लोकसभा चुनाव क्यों लड़ेंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने खुद बताई ये वजह