Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में बारिश का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है. हालात ऐसे हैं कि बुलंदशहर में अलग-अलग स्थानों पर करीब 25 मकान जमींदोज हो गए. मकानों के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.


महिला समेत दो लोगों की मौत
बुलंदशहर (Bulandshahr) में बारिश का कहर ऐसा है कि ताश के पत्तों की तरह मकान बिखर रहे है. पिछले 24 घंटे रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने न सिर्फ कच्चे मकानों को तहस नहस कर दिया, बल्कि पक्के मकान भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. हादसों में डिबाई (Dibai) और शिकारपुर (Shikarpur) में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग भी घायल बताए जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav Death: जब चरखा दांव से प्रधानमंत्री को मात देकर मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव!


जिलाधिकारी ने किया ये दावा 
हालांकि बुलंदशहर जिलाधिकारी (Bulandshahr DM) का दावा है कि मृतकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. 20 से 25 मकान गिरे हैं. ऐसे सभी परिवारों की आर्थिक मदद भी की जाएगी, जिनके मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बुलंदशहर में सभी हॉस्पिटलों (Bulandshahr Hospitals) को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सभी तहसील भी अलर्ट मोड़ पर है किसी भी विपरीत परिस्थितियों में मदद के लिए हम तैयार है.


यह भी पढ़ें:- Watch: लखनऊ छोड़कर मुलायम सिंह यादव ने क्यों नहीं की दिल्ली की राजनीति, खुद बताई थी वजह