Bulandshahr News: बुलंदशहर में मां से अवैध संबंध के चलते बेटों ने चचेरे भाइयों को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr Crime: बुलंदशहर में मां से अवैध संबंध के चलते महिला के बेटों ने चचेरे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr)में थाना सलेमपुर इलाके के गांव केलावन में अवैध संबंध के चलते डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की मां से मृतक युवक के प्रेम संबंध थे जिसकी जानकारी महिला के बेटों को चली तो बेटों ने दो चचेरे भाइयों भूपेंद्र और जगदीश की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं प्रेमी युवक भूपेंद्र का सिर धड़ से अलग कर हत्या की गई तो दूसरे युवक जगदीश को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना सलेमपुर इलाके में दोनों चचेरे भाई 2 दिन पहले काली माता शोभा यात्रा देखने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिवारजनों ने खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली. 2 दिन पहले रात में अनूपशहर-संभल मार्ग पर सिर कटा एक युवक का शव मिला और दूसरा शव संभल की सीमा में फेंका गया, जिसकी सूचना बुलंदशहर पुलिस को दी गई.
पुलिस ने आरोपियो को किया गिरफ्तार
मृतकों के परिजनों ने 3 अक्टूबर को थाने में दी तहरीर में 4 आरोपी दुर्गेश, मुकुल, लता और तुषार को नामजद किया था जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. बुलंदशहर की थाना सलेमपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी महिला लता सहित तीन लोग दुर्गेश और मुकुल को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल तुषार फरार बताया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते दो चचेरे भाइयों की हत्या हुई है. मृतक युवक के आरोपियों की मां से अवैध संबंध थे. संभल से दोनों का शव बरामद हुआ है. एक हत्या आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है और एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चौथा आरोपी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इनके द्वारा मृतक के मोबाइल फोन से मृतक के परिजनों को फिरौती के लिए कॉल भी किया गया था.
यह भी पढ़ें:-
Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान