Bulandshahr News: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, दूसरा साथी फरार
Police Encounter: एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यापारी का अपहरण हुआ था, इसमें कुछ लोग पहले गिरफ्तार किए गए थे.अब 50 हजार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना खुर्जा नगर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में व्यापारी के अपहरण में फरार चल रहा 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश सोनू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए इनामी बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा कारतूस और बाइक भी पुलिस ने बरामद की है.
क्या है पूरा मामला?
बता दे कि बीते 15 अक्टूबर को खुर्जा नगर थाना क्षेत्र से मशहूर व्यापारी राजकुमार का अपहरण हो गया था, जिसको पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया था. पुलिस ने 1 अपहरणकर्ता परवेज को मुठभेड़ में पहले भी गिरफ्तार किया था, जबकि उसके साथी फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि वांछित चल रहे बदमाश सोनू और उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर जेवर अड्डे से पंचवटी बम्बे की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर थाना खुर्जा नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंचवटी बम्बे पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की, तो बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया गया तो श्मशान घाट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसको पुलिस तलाश कर रही हैं.
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खुर्जा नगर में कुछ दिन पहले एक व्यापारी का अपहरण हुआ था, इसमें कुछ लोग पहले गिरफ्तार किए गए थे, इसमें एक व्यक्ति जिसका नाम सोनू है जो वांछित चल रहा था. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. चेकिंग कर रही टीम पर इस अपराधी ने अपने एक अन्य साथी के साथ फायर किया. जवाबी कार्रवाई में ये अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है और इसे हिरासत में लिया गया. इसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: मैनपुरी में बहू डिंपल के लिए मैदान में आए चाचा शिवपाल, कहा- 'BJP से जनता परेशान'