Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) लगातार बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है. बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन जारी है वहीं गुरुवार शाम ढलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने मामन रोड पर आम के बाग के पास 25 हजार के इनामी गैंगस्टर संजीव उर्फ मोटा से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश संजीव उर्फ मोटा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि इनामी बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया जिसकी पुलिस अभी भी कर तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इनामी बदमाश संजीव उर्फ मोटा पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा कारतूस आदि भी बरामद किए हैं. वहीं घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी विकास चौहान ने बताया कि मामन रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी सामने से पुलिस को एक काले रंग की संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों बाइक सवार बाइक को मोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे.
यह भी पढ़ें:- UP Weather Today: यूपी से शुरू हुआ मानसून के लौटने का दौर, 2 अक्टूबर से फिर होगी बारिश, तब तक सताएगी उमस
25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में संजीव उर्फ मोटा जो कि गाजियाबाद का रहने वाला है वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. संजीव मोटा पर बुलंदशहर में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है. यह गैंगस्टर 25 हजार का इनामी भी है. पुलिस ने संजीव उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- 'एमएसपी गारंटी कानून को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा, एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी