Bulandshahr News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और सनराइज फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार से जनहानि की कोई खबर नहीं है. वहीं इस घटना में करोड़ो रुपये के नुकसान का अनुमान है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
आग की भयावहता को देखते हुए जनपद बुलंदशहर के अलावा नोएडा-गाज़ियाबाद समेत आसपास से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. तो वहीं आसपास की सभी फैक्ट्रियों को भी खाली कराना पड़ा. हालांकि सूचना के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह, सिकंदराबाद एसडीएम रेनू, सीओ पूर्णिमा सिंह भी मौके पर पहुंचे जबकि एफएसओ द्वारा फैक्ट्री में मोर्चा संभाला गया. बता दें कि आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं, जबकि क़रीब 5 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. हालांकि आग से जनहानि को कोई ख़बर नहीं है. आग से दोनों फैक्ट्रियों में करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है.
आगजनी की घटना में जनहानि नहीं
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिकंदराबाद पूणिर्मा सिंह ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई घटना की सूचना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर है. आग पर काबू पाने के लिए सिकंदराबाद के साथ साथ गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर से दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है.आग लगने का कोई कारण अभी तक नहीं पता चला है कोई जनहानि नहीं हुई है.