Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला. बता दें कि जम्मू से चलकर टाटानगर जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस (Jammu Tawi Express) का बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र स्थित वैर रेलवे स्टेशन (Wair Railway Station) के पास एक डिब्बा S7 पटरी से उतर गया. हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को 1 से 2 मिनट के बीच में रोक लिया. ट्रेन पटरी से उतरने के बाद कोई जनहानि नही हुई और न ही किसी यात्री के घायल होने की सूचना मिली है.


डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाया गया
डीएम, एसएसपी सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं लगभग 3 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पटरी से उतरे डब्बे को वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया. वहीं ट्रेन को बाकी डिब्बों के साथ वैर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया. S7 डिब्बों के सभी पैसेंजरों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. 


सभी पैसेंजरों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया गया
वहीं एडीएम प्रशासन के मुताबिक ट्रेन के आगे भैंस आने के कारण ट्रेन डिरेल हुई, ट्रेन लूप लाइन पर थी. इससे मैन ट्रेक बाधित नहीं हुआ और हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. S7 डिब्बों के सभी पैसेंजरों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.फिलहाल रेलवे मार्ग सुचारू रूप से चालू है.


यह भी पढ़ें:-


Ayodhya Ramlila 2022: अयोध्या की रामलीला ने बनाया रिकॉर्ड, अबतक 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, आयोजन समिति ने किया बड़ा दावा


Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान