Bulandshahr News: बदमाशों ने पहले दिनदहाड़े ज्वैलर्स को मारी गोली, फिर लाखों के गहने लूटकर हुए फरार, अब...
Bulandshahr Crime: घायल व्यापारी को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस की सात टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
![Bulandshahr News: बदमाशों ने पहले दिनदहाड़े ज्वैलर्स को मारी गोली, फिर लाखों के गहने लूटकर हुए फरार, अब... Bulandshahr news Miscreants shot the jewellers and fled after looting the jewellery worth lakhs Bulandshahr News: बदमाशों ने पहले दिनदहाड़े ज्वैलर्स को मारी गोली, फिर लाखों के गहने लूटकर हुए फरार, अब...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/30e7d4b7dbdbc175dde2543ed4231fea1667787857040448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहां बदमाशों ने पहले दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी और फिर लाखों के गहने लूट कर फरार हो गए. इसी के साथ व्यापारी को अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. दरअसल, यह पूरा मामला बुलंदशहर के सर्राफा बाजार का है. रोज की तरह सर्राफा व्यापारी राहुल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे और कस्टमर्स को गहना दिखा रहे थे. साथ ही बाजार में दुकान के आस-पास हल्की चहलकदमी वाला माहौल था. जिसके बाद बदमाश आए और व्यापारी को गोली मारकर लूटकर चले गए.
क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर के धमेडा रोड की ज्वैलर्स शॉप पर जब यह घटना हुई उस वक्त दुकान में व्यापारी राहुल और कुछ महिलाएं कस्टमर मौजूद थीं. ऐसे में बिना चेहरा छुपाए बैखोफ बदमाश आए और बंदुक दिखाने लगे. इसके बाद व्यापारी राहुल अपनी जगह से हिला ही था कि उसे गोली मार दी और दोनों बदमाशों में से एक ने आगे आकर बैग में गहने भरने लिए. यह सब देखकर महिला कस्टमर डर कर वहां से जाने की कोशिश करती है, लेकिन बदमाश दुकान से बाहर जाने से मना कर देते है. दुकान से गहने भरकर लुटेरे फरार हो गए. इसी के साथ यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
घायल व्यापारी को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस की सात टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई है. बदमाश इतने बैखोफ थे कि बिना चेहरा छुपाए अंदर दुकान में घुसे और दिनदहाड़े गोली मारकर व्यापारी को लूटकर फरार हो गए. साथ ही आरोपियों का चेहरा कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है. अब देखना होगा कि बुलंदशहर पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ने में सफल होती है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)