Bulandshahr News: मनचलों पर लगाम लगाने के लिए अब बुलंदशहर पुलिस ने नई पहल शुरू की है. जिसके चलते एंटी रोमियों स्कवायर्ड गर्ल्स कॉलेज और विद्यालयों में दिन में दो बार जाकर बात करेगी और उनसे परेशानियों के बारे में भी जानेगी कि कहीं कोई उनके साथ छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम तो नहीं दे रहा. साथ ही एसएसपी श्लोक कुमार ने कॉलेज-विद्यालयों में पिंक पेटिका लगवाने के भी निर्देश दिए है.
पिंक लेटर बाक्स में ड़ाल सकती हैं शिकायत
पिंक पेटिका में छात्राएं अपने साथ हो रही किसी भी छोटी-बड़ी घटना की जानकारी गुप्त रूप से लिख कर डाल सकती है. हफ्ते में एक बार इसको खोलकर पुलिस देखेगी और यदि कोई शिकायत किसी छात्रा के माध्यम से गुप्त रूप में की जाती है तो उस पर पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी. साथ ही पहले हुई घटनाओं का भी फ़ीडबैक लेने के लिए पीड़िताओं से भी बात करेगी.
एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थानों पर एंटी रोमियों गठित है, इसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही जितनी भी एंटी रोमियों टीम हैं उनको पहचान के लिए एक अलग जैकेट दिया गया है, ताकि जब ये क्षेत्र में घूमें तो मालूम रहे कि एंटी रोमियो टीम चेकिंग कर रही है.
ऐसे काम करेगी एंटी रोमियों टीम
इसी के साथ स्कूल-कॉलेज में एक पिंक लेटर बाक्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कोई भी गुमनाम प्रार्थना पत्र भी दे सकता है. इसी के साथ एंटी रोमियो टीम हर हफ्ते इसे खोलकर चेक करेगी और उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ पूर्व के जितने भी महिला संबंधित अपराध हैं, इन सभी में एंटी रोमियो टीम द्वारा फीडबैक लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-