(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बुलंदशहर: गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, दो बदमाश फरार, एक गिरफ्तार, 34 मामलों में है आरोपी
UP News: बुलंदशहर में गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोकशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची. पूरी घटना बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र की है. अरनिया थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ गोकशों मदकोला के जंगलों में गौकशी का काम कर रहे है. जैसे ही पुलिस सूचना पर मौके पर पहुँची और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी.
गोकशों को पुलिस ने टोका तो पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमे तीन बदमाश सलमान, शाहिद और वाजिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने एक गिरफ्तार बदमाशों के पास 3 तमंचे, 1 पिकअप वाहन, गौकशी के उपकरण व एक बछड़ा भी बरामद किया है. आपको बता दे की पकड़े गए को आकाश बदमाश सलमान पर 34 संगीन मुकदमा दर्ज है तो वही शाहिद पर 5 तो वाजिद पर 1 मुकदमा दर्ज है.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि अरनिया थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली की मदकोला के जंगल में कुछ बदमाश मौजूद है जो की संभावित गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों को रोका जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया. जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए. पकड़े गए एक बदमाश से 15 हजार का इनाम है और विभिन्न थाना क्षेत्र में कई संगीत मुकदमा दर्ज है. तीनों अपराधियों गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्य की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बनीं सड़कों पर मिलने वाली लाशे, 18 शवों की नहीं हो सकी पहचान