Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है और लगातार अपराधियों की संपत्ति को भी कुर्क कर रही है. इसी के चलते सोमवार को बुलंदशहर पुलिस ने 8 लुटेरों के एक गैंग को गिरफ्तार किया. गैंग के 2 लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ के बाद अन्य 6 लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल आभूषण बरामद किए गए है.


क्या है पूरा मामला? 
बुलंदशहर में सोमवार को पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के लुटेरों के एक गैंग को धर दबोचा. बीते दिनों बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सर्राफ के साथ औरंगाबाद क्षेत्र में फौजी दंपत्ति के साथ आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही बुलंदशहर की औरंगाबाद पुलिस, सिकंदराबाद पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. सोमवार सुबह  अचानक औरंगाबाद रोड पर पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो जाती है. मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पता लगता है कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ बुलंदशहर के सिकंदराबाद और औरंगाबाद में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों  के साथ- साथ अन्य आरोपियों को भी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया. बुलंदशहर एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे आसपास जगहों में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने बुलंदशहर के साथ-साथ अलीगढ़, नोएडा समेत एनसीआर इलाके में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को लूट की रकम, मोटरसाइकिल और अवैध हथियार के साथ संदीप , कुलदीप , सतीश और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Akhilesh Yadav: नूपुर शर्मा पर बयान देकर फंसे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महिला आयोग ने DGP को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग


100 Days of Yogi Government 2.0: सीएम योगी बोले- विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया, उपचुनाव में जीत पर कही ये बात