Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने दीपक गिरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मृतक की विधवा बहन और उसके आशिक ने ही दीपक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद कर लिया है. बता दें कि बीते 27 दिसंबर को बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव के एक आम के बाग में दीपक का शव पड़ा मिला था. शव के आसपास तीन शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट भी पुलिस ने मौके से बरामद किए थे.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी तो जांच में सामने आया कि मृतक दीपक की विधवा बहन के अवैध संबंध अमित नाम के युवक से थे. जिसका पता दीपक को चला तो दीपक ने दोनों का विरोध किया. दीपक का विरोध करना दोनों को इतना नागवार गुजरा कि दीपक की हत्या की साजिश दोनों ने मिलकर रच डाली और दीपक को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने प्लानिंग शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि 26 दिसंबर को अमित ने दीपक से संपर्क किया और दीपक को शराब पिलाने के बहाने से बुलाकर दीपक को पहले तो जमकर शराब पिलाई और उसके बाद वह उसे कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्लोबल बनारस गांव के एक आम के बाग में ले गया और उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक एक बार पहले भी दीपक की हत्या का प्रयास अमित के द्वारा किया गया था. मगर असफल रहने पर दोबारा प्लानिंग कर उसकी हत्या की थी.
फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक दीपक की बहन और प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आला कत्ल और घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन जिसमें एक मोबाइल फोन मृतक का है, उसे भी बरामद कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-