Bulandshahr: बुलंदशहर में पुलिस के साथ मुठभेड़, 20 हजार के दो इनामी बदमाशों को लगी गोली
UP Crime: यूपी के बुलंदशहर में 20-20 हजार के दो इनामी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Bulandshahr News: बुलंदशहर में लगातार ऑपरेशन लगड़ा जारी है. यहां 20-20 हजार के दो इनामी बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला थाना स्याना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार बदमाशों से स्याना पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. देर रात में थाना स्याना पुलिस टीम थल तिराहे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चैकिंग में कर रही थी. ठीक उसी समय पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को तेजी से मोड़कर थल गांव की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिस पर बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जिनको गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश और विकास दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिन्दा और 4 खोखा कारतूस,1 स्प्लेंडर बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई है. दोनों बदमाशों पर तीन तीन मुकदमे भी दर्ज है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि स्याना थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से दो बाइक सवार आते दिखे. उनको रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए. पूछताछ में पता चला कि यह लोग 20-20 हजार रुपए के इनामी बदमाश है. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान