Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया.इसके बाद साहसी चालक प्रसूता और नवजात को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनका उपचार चल रहा है. जबकि फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. हापुड़ डिपो की बस में तैनात परिचालक आलोक कुमार ने बताया कि बस दिल्ली से छिबरामऊ जाने को निकली थी और बस में एक गर्भवती महिला भी यात्रा कर रही थी, जिन्हें एटा जाना था.


परिचालक आलोक कुमार ने आगे बताया कि बस बुलंदशहर देहात क्षेत्र के हाईवे-91 पर पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा हुई और बस को रुकवाकर गर्भवती महिला की स्थिति देखने पर महसूस हुआ कि महिला की तत्काल डिलीवरी करनी होगी. परिचालक आलोक कुमार के अनुसार कुछ ही देर बाद महिला ने बस में ही बेटे को जन्म दे दिया.


महिला ने बस में ही दिया बच्चे को जन्म 
परिचालक आलोक कुमार ने बताया कि बस दिल्ली से छिबरामऊ जाने को निकली थी और बस में एक गर्भवती महिला भी यात्रा कर रही थी, उसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और बस को रुकवाकर गर्भवती महिला की स्थिति देखने पर महसूस हुआ कि महिला की तत्काल डिलीवरी करनी होगी. इसके बाद ड्राइवर ने अपने साहस का परिचय देते हुए को प्रसव पीड़ा हुई और बस को रुकवाकर गर्भवती महिला की स्थिति देखने पर महसूस हुआ कि महिला की तत्काल डिलीवरी करनी होगी. 


बिना देरी किए बस को खुर्जा के हाईवे-91 किनारे पी.एल.आर.डी हॉस्पिटल पहुंचा दिया, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला और नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है. महिला के पति सोमेश कुमार ने बताया कि हम बस से जा रहे थे. रास्ते में ही डिलीवरी हो गयी, बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने हमारी बहुत सहायता करते हुए यहां पीएलआरडी हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग