Bulandshahr News: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, जानें- कैसे करते थे ठगी
Bulandshahr ATM Cheating: यूपी के बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया. ये ठग लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से रुपये निकाल लेते थे.
UP News: यूपी के बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद पुलिस ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया. ये अपराधी लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से रुपये निकाल लेते थे. पुलिस ने शातिरों के कब्जे से ठगी किये गये 1,12,800 रुपये, 35 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद किया. गिरफ्तार किये गए शातिर सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. ये गिरोह लगातार अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ियों में सवार होकर आस-पास और दूरदराज राज्यों के जनपदों में भी एटीएम बदलकर पैसा निकालने की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
पूछताछ में आरोपी ने ये बताया
सूचना के बाद पुलिस की टीम गुलावठी तिराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगी. कुछ देर बाद बस स्टैण्ड के गेट के पास एक गाड़ी आकर रुकी जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी में सवार तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शातिर परवेज आलम , यूनुस बुलन्दशहर जनपद के और अंकुर उर्फ सागर जेवर जनपद नोएडा का निवासी है. पुलिस के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार शातिरों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर एटीएम मशीन से कैश निकालने की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
सीनियर सिटीजन व टूरिस्टों को अपना निशाना बनाते थे
शातिर ठग परवेज आलम और यूनुस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमा बुलन्दशहर जनपद में दर्ज है. अंकुर उर्फ सागर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे बुलन्दशहर और नोएडा में दर्ज है. पुलिस अब राज्यों के अन्य जनपदों में हुई ऐसी घटनाओं के तार पकड़े गए शातिर आरोपियों से जोड़ने में जुट गई है. एसएसपी श्लोक कुमार के अनसार पकड़े गए शातिर सीनियर सिटीजन व टूरिस्टों को अपना निशाना बनाते थे और लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर उनके रुपये एटीएम से निकाल लेते थे. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए छात्रों के पास से 1 लाख 12 हजार 800 रुपए 35 एटीएम कार्ड और एक स्विफ्ट कार बरामद किया गया है. पुलिस अन्य राज्यों मे इनके तार जोड़ने में जुट गई है.