Bulandshahr: मस्जिद परिसर में बुजुर्ग की हत्या के बाद फैली सनसनी, पुलिस ने कही ये बात
UP News: बुलंदशहर में मस्जिद परिसर में अज्ञात बदमाशों के 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मस्जिद परिसर में अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की एक के बाद एक गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसी के साथ पुलिस अब आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के शेख पेन इलाके की है जहां शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ने निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग इदरीश की अज्ञात हमलावरों ने एक के बाद एक गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे जिले के डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी हासिल की. साथ ही मृतक के परिजनों से बात की, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश को लेकर हत्या की गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस की तहरीर में 3 लोगों को नामजद किया है.
आईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकरी ली
साथ ही मौके पर पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. साथ ही मृतक के परिजनों से जानकारी लेते हुए आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं इस हत्या से पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब जुमे की नमाज को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट था तो आखिर कैसे हमलावर मस्जिद परिसर में बुजुर्ग की हत्या कर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:-