(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bulandshahr News: बुलंदशहर में शिव-भक्तों ने बुलडोजर को बताया 'सीएम योगी का प्रतीक',कांवड़ियों पर फूल बरसाने की हुई तारीफ
UP News: यूपी के बुलंदशहर में कांवड़ सेवा शिविर में शिव भक्तों ने बुलडोज़र को सजाकर और सीएम योगी आदित्यनाथ का फ़ोटो लगाकर रोड के किनारे खड़ा कर दिया है. जिस पर बुलडोजर बाबा लिखा गया है.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों के घर हुई बुलडोजर की कार्रवाई के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोग अब बुलडोजर बाबा के नाम से संबोधित करने लगे है. प्रदेश में एक के बाद एक ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई से आम जनता काफी खुश है. वही इस बार कांवड़ यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ के दिये गए पुष्प वर्षा के आदेश से शिव भक्तों में खुशी की लहर है.
शिव-भक्तों ने बाबा का बुलडोजर सजाया
दरअसल, बुलंदशहर के एनएच-91 खुर्जा में कांवड़ सेवा शिविर में शिव भक्तों ने बुलडोज़र को सजाकर और सीएम योगी आदित्यनाथ का फ़ोटो लगाकर रोड के किनारे खड़ा कर दिया है. जिस पर बुलडोजर बाबा लिखा गया है. कांवड़ सेवा शिविर में खड़ा सीएम योगी आदित्यनाथ का बाबा बुलडोजर लिखा पोस्टर और शिविर में खड़ा बुलडोज़र आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसको शिव भक्त काफी पसंद कर रहे हैं.
पुष्प वर्षा को लेकर सीएम योगी की तारीफ की
कांवड़ सेवा शिविर में खड़े बुलडोज़र को शिविर के आयोजक सीएम योगी का प्रतीक बता रहे हैं और साथ ही ये बोल रहे है कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो सुविधा योगी सरकार ने शिव भक्तों को दी है वो किसी और सरकार ने नहीं दी. वहीं आयोजको ने कांवड़ यात्रा में पुष्प वर्षा का भी जिक्र करते हुए सीएम योगी की तारीफ की. आयोजक रामकरण सैनी ने बताया कि हमने कांवड़ियों की सेवा के लिए भंडारा लगाया है और ये बुलडोजर योगी बाबा जी का प्रतीक है. गुंडों के खिलाफ जो उन्होंने कार्रवाई की है वो सभी को पसंद है. सीएम योगी को हम धन्यवाद देते हैं, कि कांवड़ियों पर उन्होंने फूलों की वर्षा की है, जिससे सभी कांवड़िए भी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:-