अमेरिका में कोरोना की दवा पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक डॉक्टर हादी हसन और बुलंदशहर के स्याना की बेटी कहकशा के ऑनलाइन निकाह पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. दरअसल, दुल्हन बनी बुलंदशहर के स्याना की कहकशा और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में कोरोना की दवाई पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक डॉक्टर हादी हसन का 21 नवंबर को स्याना के एक मैरिज होम में ऑन लाइन निकाह हुआ.
निकाह के दौरान बराती भी थे, घराती भी थे, दुल्हन 16 श्रृंगार कर तैयार थी, दावत भी हो रही थी, बस नहीं था तो दूल्हा. दूल्हा दिखा तो बड़ी सी इस स्क्रीन के पर्दे पर. डॉ हादी हसन व कहकशा के ऑनलाइन निकाह की पूरी तैयारी की गयी थी. बाकायदा निकाह के कार्ड पर भी ऑनलाइन निकाह करने की बात लिखी गयी थी.
ऑनलाइन निकाह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी. जहां स्याना में बड़ी स्क्रीन पर दिख रहे डॉ हादी हसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 3 बार निकाह कबूल है कबूल है, कबूल है कहकर कहकशा से ऑनलाइन निकाह किया.
कहकशा के परिजनों की मानें तो मार्च 2021 में डॉ हादी हसन अमेरिका से आकर कहकशा को रुखसत कराकर अपने साथ ले जायेंगे. कोरोना काल और सात समंदर पार से कोरोना की दवाई की रिसर्च बीच मे छोड़कर न आने के कारण ही ऑनलाइन निकाह करना उचित था.