बुलंदशहर पुलिस ने लौटाए लाखों रुपये के मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों में खुशी का माहौल
UP News: बुलन्दशहर पुलिस की सर्विलांस टीम इस समय सुर्खियों में है. क्योंकि बुलन्दशहर पुलिस ने गुम/खोए हुए कुल 120 मोबाइल फोन दिन रात मेहनत कर बरामद कर उनको उनके मालिकों को सौंप दिया है.
![बुलंदशहर पुलिस ने लौटाए लाखों रुपये के मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों में खुशी का माहौल Bulandshahr police 25 lakhs rupees returned mobiles his owner people lost phones happy ann बुलंदशहर पुलिस ने लौटाए लाखों रुपये के मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों में खुशी का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/60fed0078cd3699598bf210b139750fc1721476616401856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: बुलन्दशहर पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये कीमत के 120 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किया है. मोबाईल स्वामियों को खोए हुए मोबाइल फोन वापस किये है. इन मोबाईल मालिकों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से मोबाईल फोन खरीदे थे. जो किसी कारण वश खोया गये थे. बुलन्दशहर पुलिस की सर्विलांस टीम इस समय सुर्खियों में है. क्योंकि बुलन्दशहर पुलिस ने गुम/खोए हुए कुल 120 मोबाइल फोन दिन रात मेहनत कर बरामद कर उनको उनके मालिकों को सौंप दिया है.
वहीं खोए हुए अपने मोबाईल फोन पाकर मोबाईल स्वामी काफी खुश है. बुलन्दशहर पुलिस की तारीफ कर उनको धन्यवाद कर रहे है. मोबाईल पाने वाले लोगों ने कहा कि हम अपने खोए हुए मोबाईल फोन के वापस मिलने की आस छोड़ चुके थे. लेकिन बुलन्दशहर पुलिस की मेहनत रंग लाई और हमें हमारे खोए हुए मोबाइल फोन वापस कर दिए. आपको बता दें कि बुलन्दशहर में मोबाइल चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है. कई लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस कई दिनों से इन गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस को इसमें सफलता मिली. वहीं कई लोगों को अपने मोबाइल फोन वापस मिल पाए.
क्या बोले बुलन्दशहर एसपी श्लोक कुमार
जानकारी देते हुए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सर्विलांस सेल जनपद बुलन्दशहर द्वारा गुम/ खोए हुए मोबाइल की रिकवरी हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया था जिसमें क्यूआर कोड/ लिंक-https://forms.gle/mLEWDm64NvUDwJL69 है. इसके माध्यम से जनपद बुलन्दशहर में गुम/खोए हुए मोबाइलों के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई थी सर्विलांस टीम द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 120 मोबाइल बरामद किये गये हैं. कुल बरामद 120 मोबाइल फोनों को बुलन्दशहर डीएम सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ,एसपी क्राइम डॉ राकेश मिश्र,एसपी सिटी शंकर प्रसाद के द्वारा मोबाइल स्वामियों को पुलिस लाईन बुलाकर सुपुर्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: कुंडा नरेश राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ FIR, इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)