Bulandshahr Murder News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के मकान मालिक मुकेश ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को शक था कि धीरज ने उसकी भांजी को भगाने में मदद की है. जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धीरज को मौत के घाट उतारने की साजिश रची और फिर हत्या कर उसे शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये मामला थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने धीरज हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि धीरज के मकान मालिक मुकेश को शक था कि उसकी भांजी को भगा ले जाने में धीरत ने सहयोग किया है. इस बात से वो बहुत नाराज था और इस बात का बदला लेना चाहता था. आरोपी मुकेश ने पहले तो धीरज को बहाने से बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ बैठकर उसे शराब पिलाई. इसके बाद मुकेश की मृतक के साथ कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद उन सबने मिलकर धीरज की गला घोंटकर हत्या कर दी. 


मकान मालिक को था धीरज पर शक


दरअसल, डेढ़ साल पहले 10 सितंबर 2021 को मुकेश की भांजी घर से गायब हो गई थी, युवती के मामा मुकेश को धीरज नाम के युवक पर भांजी को भगाने सहायता करने का शक था. इसके बाद 13 मार्च 2022 को मुकेश में धीरज को दवाई दिलाने के बहाने बुलाया और अपने साथी जितेंद्र व अर्जुन के साथ मिलकर अंगोछे की मदद से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने अगौता के सेंगा जगतपुर में शव को नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. 


बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने धीरज हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी की मदद करने वाले दो आरोपियों जितेंद्र और अर्जुन को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया अंगोछा भी बरामद कर लिया गया है. मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: BSP के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी सपा, इन नेताओं पर खेला जा रहा दांव, गवाही दे रही तस्वीरें