Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिजली की तार चोरी करने वाले 15 शातिर चोर दबोचे
Uttar Pradesh News: यह शातिर चोर अपने इस चोरी की काली कमाई से गाड़ी खरीद कर उनके किस्त भी भर रहे थे. चोरों के 6 सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.बुलंदशहर
Bulandshahr Police Action: बुलंदशहर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 15 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो बिजली की एचटी और एलटी लाइन के तार चोरी किया करते थे. ये वह 15 शातिर चोर हैं, जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पलक झपकते ही यह बिजली के उन तारों को काट लिया करते थे, जिनमें तेज करंट दौड़ा करता था. यही नहीं यह शातिर चोर तार चोरी करने के बाद अपनी गाड़ियों में भरकर चोरी के लिए ले जाया करते थे. यह शातिर चोर अपने इस चोरी की काली कमाई से गाड़ी खरीद कर उनके किस्त भी भर रहे थे.
सिकन्द्राबाद पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौहम्मदपुर नहर किनारे से एचटी और एलटी लाइन के तार चोरी करने वाले गिरोह के 15 शातिर सदस्यों को लाखों रुपये के चोरी किये गए सामान सहित गिरफ्तार किया. जबकि इन शातिर चोरों के 6 सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए मनोज यादव, ईतुल, अंकुर, टीटू, राजेश,सलमान, धर्म सिंह, अमर, कादिर और सलीम, डम्बर, ताज और संतोष, देवेंद्र, रामपाल का लंबा आपराधिक इतिहास है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तो वहीं अब पुलिस उन छात्रों की तलाश कर रही है, जिनको यह चोरी का सामान बेचा करते थे. एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है.
15 लोगों के गिरोह को पकड़ा गया
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने प्रेस वार्ता करके बताया कि कुछ दिन पहले जनपद बुलंदशहर में तार काटने की घटना हुई थी, जिसमें नई लाइन बिछ रही थी, उनको टार्गेट किया जा रहा था. ऐसे गांव के बीच जो ये टावर बिछाये जा रहे थे, जो सुनसान था. आरोपियों द्वारा ऐसे टावरों को टार्गेट किया जा रहा था. इस घटना के खुलासे के लिए थाना सिकन्दराबाद और एसओजी की टीम को लगाया गया था, जिसके क्रम में आज कुल 15 लोगों के गिरोह को पकड़ा गया. इनके पास से चोरी किया गया समान और चोरी करने के उपकरण इत्यादि बरामद हुए हैं. ये एक बहुत ही स्पेसलिज़्ड गैंग है, जिसके सभी सदस्य तार काटने में एक्सपरटिज हासिल किए हुए हैं, ये विभिन्न जनपदों के रहने वाले हैं.
पकड़े गए आरोपी फरुखाबाद, अलीगढ़, हापुड़, मैनपुरी, दिल्ली, बुलंदशहर, अलीगढ़, बहराइच के हैं. ये लोग जाड़े के मौसम में कोहरे का फायदा उठाकर सुनसान इलाके में टावर को टार्गेट करते थे. इनके पास से एक बलैनो कार बरामद की गई, जिससे ये रेकी करते थे. आरोपियों ने यह गाड़ी इसी चोरी के पैसों से खरीदा था. आरोपियों के पास से एक पिकअप गाड़ी, एक कैन्टर, दो मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में चोरी किया गया तार और कुछ अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः
UP Politics: 'बीजेपी अब दिन गिनने लगी है... केवल 398 दिन हैं बचे', अखिलेश यादव का BJP पर निशाना