UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) में अग्निवीर (Agniveer) बनाने का सपना दिखाकर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने 35 से अधिक बेरोजगारों युवाओं को अग्निवीर का सपना दिखाकर ठगी का शिकार बनाया था. इसमें मामले पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


युवाओं से लिए गए थे 3 से 4 लाख रुपये


बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद पुलिस और स्वात टीम ने गिरोह के सरगना समेत पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शातिर ठगों की निशानदेही पर भारी संख्या में फ़र्ज़ी आधार कार्ड, और अग्निवीर युवाओं की मार्कशीट भी बरामद की गई है. अग्निवीर बनाने की एवज में युवकों से लाखों रुपये मांगे गए थे और उन्होंने ठगों पर भरोसा कर पैसे दे भी दिए थे. बताया जा रहा है कि युवाओं से तीन से चार लाख रुपये लिए गए हैं. इस घटना में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बुलंदशह के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं. 


Banda Road Accident: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 21 लोग घायल, एक बच्ची की हुई मौत


पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं आरोपी
पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि ये अग्निवीर योजना के नाम पर गांव-देहात के भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. फिलहाल इस गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अब तक तीन दर्जन से अधिक युवाओं को ठगी का शिकार बना चुके हैं. पकड़े गए ठगों के पास से पांच मोबाइल, 12 युवकों की मार्कशीट, 35 मार्कशीट को फ़ोटो कॉपी और निवास प्रमाण पत्र जैसे कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इन ठगों से हथियार भी मिले हैं जिनमें दो तमंचा,कारतूस और तीन चाकू भी हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. 


ये भी पढ़ें -


UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक के मुख्य आरोपी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उत्तरकाशी में रिसॉर्ट पर चलाया गया बुलडोजर