पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध कारतूस और असलहा बरामद
Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक ईनामी बदमाश बादल पर 9 संगीन मुकदमा दर्ज है.
UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इनामी बदमाश के साथ थाना कोतवाली नगर पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इनामी बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखा तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रूपये का ईनामी घोषित बदमाश घायल हो गया, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से ईनामी के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक बरामद की है.
थाना कोतवाली नगर पुलिस सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के धमेड़ा बस अड्डे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी, उसी समय मंडी चौकी की तरफ से एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके बल्कि बाइक को तेजी से मोड़कर धमेड़ा गांव की तफर भागने का प्रयास करने लगे.जिस पर बदमाशों की बाइक धमेड़ा तिराहे पर अनियंत्रित होकर फिसल गई.
पुलिस को देख बदमाशों ने चलाई गोली
बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की तरफ से की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
पकड़े गए बदमाश पर 9 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं
गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान बादल के रूप में हुई हैं, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक ईनामी बदमाश बादल पर 9 संगीन मुकदमा दर्ज है. वहीं अब पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए ईनामी बदमाश के साथी की तलाश कर रही है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार