Bulanshahr Crime News: बुलंदशहर (Bulandshahr) की डिबाई पुलिस ने सीआरपीएफ (CRPF) के फर्जी डिप्टी कमांडेंट के बाद अब एक ऐसे ब्लफमास्टर को गिरफ्तार किया है जो खुद को विधायक बताकर लोगों से ठगी कर रहा था. वह प्रदेश के बड़े अधिकारियों को फोन मिलाकर उनपर रौब गांठता था और अपना काम कराने की कोशिश करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक आरके शर्मा (RK Sharma) बताता था. 


बता दें कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संजय ओझा के रूप में हुई है. उस पर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के भी आरोप हैं. संजय ओझा जनवरी में गांव दोगवां से पकड़े गए सीआरपीएफ के फर्जी डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह का ही साथी बताया जा रहा है. वह जहांगीराबाद का रहने वाला है.  डिबाई सीओ भास्कर मिश्रा ने दावा किया कि पकड़ा गए आरोपी संजय ओझा ने कहां-कहां ठगी की है, कॉल डिटेल के आधार पर इसकी भी जांच की जा रही है. 


संजय-भूपेंद्र साथ मिलकर लोगों से करते थे ठगी
पुलिस का कहना है कि संजय ओझा, भूपेंद्र सिंह के साथ मिलकर भोलेभाले लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ठगने का काम करता था. आरोपी संजय ने स्वीकार किया है कि उसने भूपेंद्र के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को रोकने की कोशिश की और आरोप लिखे जाने पर आपित्त रिपोर्ट लगवाने के लिए 15 लाख रुपये लिए थे. ये 15 लाख रुपये भूपेंद्र सिंह से उसने लिए थे. इसके अलावा आरोपी संजय ओझा खुद को विधायक बताकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर उनके क्षेत्र से संबंधित मामले में रौब जमाकर दबाव बनाने का प्रयास करता था. गिरफ्तार आरोपी द्वारा अन्य लोगों से ठगी करने के लिए संबंध में भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव पर टला CBI का संकट, सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मुलायम परिवार को दी बड़ी राहत