UP News: बुलंदशहर पुलिस लगातार अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है. बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. जिसके तहत आज थाना ककोड़ व थाना चोला पुलिस की संयुक्त रूप से बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों की ओर से भी पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की गई, पुलिस की क्रॉस फायरिंग में 2 बदमाश घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस व बाइक बरामद किये हैं.


पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिकंदराबाद सीओ विकास सिंह चौहान ने बताया कि 4 नवम्बर 2023 को थाना ककोड़ में एक तहरीर प्राप्त हुई थी. उसमें डॉ महेंद्र पाल शर्मा द्वारा बताया गया कि उनके पास एक अनजान फोन से कॉल आया और उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना ककोड़ में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.


डॉक्टर से कर रहे थे रंगदारी की मांग


उन्होंने बताया कि तहरीर में दिए गए नंबर पर पुलिस लगातार तकनीकी माध्यम से काम कर रही थी. पीड़ित के नंबर पर दोबारा रंगदारी के लिए कॉल आया और पीड़ित को ककोड़ क्षेत्र के बहार पेट्रोल पंप के पास पैसे लेकर पहुंचने की बात कही गई. वहीं पैसे नहीं दिए जाने पर परिवार की जान को खतरे की धमकी दी गई. इसकी सूचना पर ककोड़ पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी.


नाकाबंदी कर पुलिस ने घेरा


सीओ विकास के अनुसार नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए, जिनको रोकने का प्रयास किया गया. ऐसे में उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से तेजी से भागने लगे. इसकी सूचना आरटी सैट द्वारा थाना चोला पुलिस को दी गई. प्राप्त सूचना पर थाना चोला प्रभारी अजीत सिंह अपनी टीम के साथ चोला रोड पर फ्लाईओवर के पास चैकिंग करने लगी. जिस दौरान बदमाशों की बाइक को तेजी से आता देख उसे रोकने का इशारा किया गया.


पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश


इस दौरान बाइक सवार ने बाइक को तेजी से फ्लाईओवर से कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ने का प्रयास किया. तभी दोनों पुलिस टीम द्वारा खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश सौरभ व ऋषभ गोली लगने से घायल हुए, जिनको गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व कारतूस भी बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: यूपी में प्राइमरी टीचर की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, 20 नवंबर से लागू होगी व्यवस्था