बुलंदशहर: नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी, तीन आरोपियों को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
एसटीएफ और पुलिस की टीम को जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर के रहने वाले तीनों युवक किसान सहायक पद पर नौकरी का झांसा देकर ठगी किया करते थे.
आरोपियों से की जा रही कड़ी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि, एसटीएफ और पुलिस की टीम को जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह भी बताया कि इन आरोपियों ने अभी तक कितनी ठगी की है और इनके गैंग में कौन-कौन शामिल है, यह सब पता लगाने के लिए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
मुख्य आरोपी खुद को बता रहा पत्रकार
पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी दीपक चौधरी है जो अपने आपको पत्रकार भी बता रहा है, वहीं दूसरा आरोपी सचिन, पुत्र, जितेंद्र सिंह है और तीसरा आरोपी कौशल, पुत्र,प्रीतम सिंह है.यह तीनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले ऑफर लेटर और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से इनके गिरोह और अब तक इन्होनें कितनी ठगी की है इस संबंध में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें