Bulandshahr Encounter: उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जिले की कोटवा नगर पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ गई. इस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश यूपी पुलिस के आगे गिड़ गिड़ाने लगा, मुठभेड़ में घायल इनामी गौकश पुलिस से बोला सर आज के बाद गलती नही होगी. आगे से गाड़ी नही चलाऊंगा.
बता दें कि, जिस समय बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस डीएम कॉलोनी रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस समय पुलिस को एक कार आती दिखाई थी जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. मगर कार सवारों ने कर को तेजी से बाग के रास्ते भगा दिया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस के जवाबी फायरिंग में बदमाश अमान उर्फ पाया व शानेआलम गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोकशों के पास से दो तमंचे कारतूस व गोकशी के उपकरण भी बरामद किये.
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल ने बताया कि, आज रात लगभग 8:00 बजे कोतवाली नगर पुलिस डीएम रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, वहां पर एक तेजी से आई हुई आई टेन गाड़ी दिखाई दी जिसको रोकना का प्रयास किया गया. आरोपी अपनी गाड़ी उलटी दिशा में मोड कर मऊ खेड़ा के पास भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो व्यक्ति मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए हैं,
एएसपी ने बताया कि, मुठभेड़ में घायल व्यक्तियों में एक व्यक्ति का नाम अमान उर्फ पाया निवासी संभल है. इस पर कोतवाली देहात से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. इस पर दो मुकदमें गौकशी के दर्ज है. दूसरे व्यक्ति का नाम शानेआलम है, इसपर 8 मुकदमे गौकशी के दर्ज है. इनके पास से तमंचा खाली कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए है. पकड़े गए आरोपियों पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस का कारनामा, मृत व्यक्ति का दर्ज किया बयान, दाखिल कर दी चार्जशीट, अब हुआ ये एक्शन