Bulandshahr: पति की मारपीट से तंग आ गई थी पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर करा दी हत्या, तीन गिरफ्तार
Bulandshahr Murder Case: हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है.
UP Crime News: बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने कोशेन्द्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आए दिन की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते हटाने की साजिश रची. अरनिया थाना क्षेत्र के क्योली खुर्द गांव में 9 जुलाई को पोल्टी फॉर्म से शव बरामद हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाए. घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन भी कर दिया गया. तफ्तीश के दौरान मृतक की पहचान कोशेन्द्र के रूप में हुई.
कोशेन्द्र हत्याकांड का खुलासा
पूछताछ में पता चला कि पत्नी रेखा को पति मारता पीटता था. आए दिन की पिटाई से पत्नी तंग आ गई थी. उसने प्रेमी भगत सिंह के साथ पति को रास्ते से हटाने का मंसूबा बना लिया. प्रेमी ने वारदात को अंजाम के लिए साथी सिद्धार्थ सिंह को मिला लिया. पत्नी का प्लान था कि पति को ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी के साथ रहेगी. प्लान के तहत पत्नी पति की रेकी करने लगी. रात में प्रेमी भगतसिंह और साथी सिद्धार्थ सिंह ने गोली मारकर कोशेन्द्र की हत्या कर दी.
पत्नी समेत तीन हुए गिरफ्तार
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि कौशेन्द्र नामक शख्स का शव पोलट्री फार्म पर से मिला है. घटना का अनावरण करने के लिए थाना अरनिया पुलिस और देहात एसओजी की टीम को लगाया गया. आज मृतक की पत्नी, प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रेमी के साथ रहने का था वादा
उन्होंने बताया कि पति से पत्नी काफी परेशान थी. पति पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी ने प्रेमी को पति की हत्या के बाद साथ रहने का वादा किया. प्लान के मुताबिक प्रेमी और दोस्त ने मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गए. पुलिस की टीम ने आज हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर असलहा और वाहन को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है.
UP News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा और तोड़फोड़, साथी की संदिग्ध मौत से उग्र हुए छात्र