Happy Diwali 2023: दीपावली पर उत्तर प्रदेश की पुलिस का अलग अंदाज देखने को मिला. बुलन्दशहर पुलिस ने गरीब परिवार को दिवाली का गिफ्ट दिया. पर्व की खुशी में एक दूसरे को मिठाइयां बांटी जा रही थीं. लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस गरीब परिवारों के घर पहुंच गई. दिवाली का उपहार पाकर गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई. पुलिसकर्मियों ने गरीब परिवारों को दिवाली की खुशी का भागीदार बनाया. उन्होंने बधाई देने के साथ लोगों का हालचाल भी जाना.
दिवाली पर उत्तर प्रदेश की पुलिस का अलग अंदाज
खाकी पहने जवानों के अचानक आ धमकने से गरीब परिवार हैरान रह गए. पुलिसकर्मियों के हाथों मिठाई पाकर गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई. गरीब परिवार के लोगों ने भी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद अदा किया. पुलिस का बदला रूप देखकर लोगों को थोड़ी देर के लिए हैरानी जरूर हुई. लोगों ने बताया कि पुलिस दिवाली पर खुशियां लेकर आई. उन्होंने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि पुलिसकर्मी मिठाई का डिब्बा लेकर घर पर दिवाली की शुभकामना देने आएंगे.
गरीब परिवारों के बीच मिठाइयों का किया वितरण
बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दिवाली पर प्रयास था कि गरीब परिवारों को भी पर्व की खुशियों में शामिल किया जाए. थानों के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ गरीब परिवारों तक पहुंचने का आदेश दिया गया था. आदेश का पालन करते हुए पुलिसकर्मी गरीब परिवारों के घरों पर पहुंचे और मिठाई का उपहार दिया. दिवाली पर मिठाई पाकर परिवारों के चेहरे खिल उठे. परिवार के लोगों ने भी पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छोटे से प्रयास ने गरीब परिवारों में खुशी लाने का काम किया है. दिवाली की खुशियों में गरीब परिवारों को शामिल करने पर पुलिस की जमकर सराहना हो रही है.