Bulandshahr News: बुलंदशहर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक बदमाश गिरफ्तार
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने यहां अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने यहां अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस को यहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं. यूपी चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाए जाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की.
पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार
बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी के मुताबिक अवैध हथियारों की ये फैक्ट्री यहां के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र भासोली के जंगल में बंद पड़े खंडहर के पीछे चलाई जा रही थी. पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मारते हुए यहां से 6 बने हुए और 10 अधबने तमंचे, 3 रिवाल्वर, 1 अधबनी रिवाल्वर, अधबनी पोनिया बंदूक भी मिली है इसके अलावा पुलिस को इस फैक्ट्री से 10 ट्रगर और कई शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल चुनावों के दौरान ऐसे अवैध हथियारों की मांग काफी बढ़ जाती है. जिनका इस्तेमाल चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए किया जाता है. अवैध रूप से बनाए जाने वाले तमंचे महज 4 से 5 हजार रुपए में बन जाते हैं और 40 से 50 हजार रुपये की कीमत में रिवाल्वर तैयार की जाती थी. पुलिस ने इस मामले में धर्मपाल नाम के आरोपी का गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उस पर पहले से ही आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क
बुलंदशहर पुलिस के मुताबिक चुनाव को देखते हुए पुलिस की कई टीमें जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रही हैं. इसी के तहत इस अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया है. आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले भी पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भी अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें-